रेलवे फेंसिंग चोरी का एक और आरोपी गिरफ्तार, मामा-भांजे का कनेक्शन आया सामने

रेलवे फेंसिंग चोरी का एक और आरोपी गिरफ्तार, मामा-भांजे का कनेक्शन आया सामने

 

कोटा। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे फेंसिंग चोरी के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष मीणा पुत्र जयचंद के रूप में हुई है, जो चमनगंज का रहने वाला बताया जा रहा है।

इससे पहले, इस मामले में गिरफ्तार किए गए शेरगंज निवासी राम खिलाड़ी पुत्र हनुमान मीणा को 3 दिन की रिमांड के बाद आरपीएफ ने मंगलवार को कोटा रेलवे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए राम खिलाड़ी और मनीष मीणा आपस में मामा-भांजे बताए जा रहे हैं।


क्या है पूरा मामला?

यह घटना 22 जून की रात की है, जब इंद्रगढ़ स्टेशन के पास गति शक्ति योजना के तहत लगाई गई रेलवे फेंसिंग को अज्ञात चोर चुरा ले गए। चोरों ने नट-बोल्ट खोलकर फेंसिंग के लिए लगाई गई लोहे की करीब 50 प्लेटें चुरा ली थीं, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही है। चोरी करने के बाद, आरोपी फेंसिंग को एक पिकअप वैन में भरकर फरार हो गए थे।

आरपीएफ ने मामले की जांच के बाद चार आरोपियों की पहचान की थी, जिनमें से अब दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं। इसके अलावा, उनियारा का एक कबाड़ी भी फरार है, जिसने कथित तौर पर ये चोरी की हुई लोहे की प्लेटें खरीदी थीं। आरपीएफ ने चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप वैन भी जब्त कर ली है। लाखेरी आरपीएफ चौकी इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

#RailwayTheft #FencingTheft #IndragarhStation #GatiShakti #RPF #Arrested #CrimeNews #KotaRailways #RajasthanPolice #TheftInvestigation #MaamaBhanja

G News Portal G News Portal
62 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.