कोटा। रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने डायरेक्ट कोटा (DR) के तहत जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट (JAA) के पद पर पदोन्नति के लिए लेखा लिपिकों (Accounts Clerks) को एक और एकमुश्त छूट प्रदान की है। इस संबंध में बोर्ड द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि असिस्टेंट अकाउंट्स (AA) की श्रेणी में उच्च ग्रेड के पदों को रेलवे में सक्षम प्राधिकारी द्वारा डाउनग्रेड किया जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाली रिक्तियों को डायरेक्ट कोटा (DR) और प्रमोशनल कोटा (PQ) में विभाजित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट (JAA) की श्रेणी में उत्पन्न होने वाले प्रमोशनल कोटा (PQ) के पदों के खिलाफ पदोन्नति दी जा सकती है।
यह निर्णय उन लेखा लिपिकों के लिए एक बड़ा अवसर है जो जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट के पद पर पदोन्नत होना चाहते हैं।
#RailwayPromotion #JuniorAccountsAssistant #JAA #AccountsClerks #RailwayBoard #PromotionOpportunity #IndianRailways #Quota #Kota
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.