सावधान! कोटा रेल मंडल में फिर सक्रिय हुआ 'जहर खुरानी' गिरोह: मेमू ट्रेन में वृद्ध को बनाया निशाना

सावधान! कोटा रेल मंडल में फिर सक्रिय हुआ 'जहर खुरानी' गिरोह: मेमू ट्रेन में वृद्ध को बनाया निशाना

कोटा | रेलवे प्रशासन की ढिलाई और सुरक्षा में चूक का फायदा उठाकर ट्रेनों में अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। कोटा रेल मंडल में चोरी की घटनाओं के साथ अब 'जहर खुरानी' के मामले भी सामने आने लगे हैं। ताजा घटना में कोटा-मथुरा मेमू ट्रेन (19019) में सफर कर रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध को बदमाशों ने अपना शिकार बनाया और लूटपाट कर फरार हो गए।

दोस्ती कर खिलाई नमकीन, फिर लूट ले गए सामान

पीड़ित की पहचान ओमप्रकाश जागा (65) के रूप में हुई है, जो कोटा के केशवपुरा (राम जानकी मंदिर के पास) के निवासी हैं।

  • वारदात का तरीका: सोमवार को ओमप्रकाश कोटा से गंगापुर जाने के लिए मेमू ट्रेन में सवार हुए थे। ट्रेन रवाना होते ही एक अज्ञात बदमाश ने उनसे दोस्ती गांठ ली।

  • नशीला पदार्थ: बदमाश ने उन्हें खाने के लिए नमकीन दी, जिसे खाते ही ओमप्रकाश अचेत (बेहोश) हो गए।

  • लूट: मौका पाकर बदमाश उनका मोबाइल, नकदी, पहचान पत्र और डायरी लेकर रास्ते में ही कहीं चंपत हो गया।

गंगापुर की जगह पहुंच गए आगरा, होश आने पर दी सूचना

जहर खुरानी के बाद ओमप्रकाश सुध-बुध खो बैठे और उतरने वाले स्टेशन (गंगापुर) से काफी आगे आगरा पहुंच गए।

  • आगरा में किसी अनजान व्यक्ति ने उन्हें आगरा फोर्ट-कोटा ट्रेन में वापस बैठा दिया।

  • मंगलवार को जब ट्रेन हिंडौन के पास पहुंची, तब उन्हें हल्का होश आया। उन्होंने सह-यात्री के फोन से गंगापुर में अपने रिश्तेदारों को आपबीती सुनाई।

  • चौंकाने वाली बात यह है कि जिस समय फोन आया, उस समय रिश्तेदार गंगापुर जीआरपी थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवा रहे थे।

रेलवे सुरक्षा पर उठते सवाल

कोटा मंडल में पिछले कुछ समय से अपराधों का ग्राफ बढ़ा है:

  • चोरी की बढ़ती घटनाएं: मंडल में रोजाना 3-4 चोरी के मामले दर्ज हो रहे हैं।

  • जहर खुरानी की वापसी: काफी समय तक बंद रहने के बाद जहर खुरानी गिरोह का फिर से सक्रिय होना यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है।

  • प्रशासनिक ढिलाई: यात्रियों का आरोप है कि स्टेशनों और ट्रेनों में प्रभावी गश्त न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

जीआरपी का पक्ष: गंगापुर जीआरपी ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है और बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।


यात्रियों के लिए सलाह: रेल यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तुएं साझा न करें। संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत 139 पर सूचना दें।

#RailwaySecurity #PoisoningCase #ZaharKhurani #KotaRailway #GRP #PassengerSafety #IndianRailways #MemuTrain #CrimeAlert

G News Portal G News Portal
110 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.