सवाई माधोपुर की बेटियों ने किया नाम रोशन: राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट में कांस्य पदक जीता!

सवाई माधोपुर की बेटियों ने किया नाम रोशन: राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट में कांस्य पदक जीता!

जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ सवाई माधोपुर के लिए गर्व का क्षण! जिले के महिला दल ने 32वीं सीनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (Bronze Medal) प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

🏆 प्रतियोगिता का विवरण

  • आयोजन स्थल: पाली

  • दिनांक: 29 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025

  • उपलब्धि: सवाई माधोपुर महिला दल ने ब्रांस मेडल जीता।

✨ खिलाड़ियों का सराहनीय प्रदर्शन

पूरी प्रतियोगिता के दौरान, टीम की तीन प्रमुख खिलाड़ियों ने विशेष रूप से सराहनीय प्रदर्शन किया:

  • खुशी सिकरवार

  • श्यामा शर्मा

  • मधु कटारिया

👧 टीम और सपोर्ट स्टाफ

जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ सवाई माधोपुर के सचिव शोएब मोहम्मद ने बताया कि महिला दल में निम्नलिखित खिलाड़ी और प्रशिक्षक शामिल थे:

भूमिका नाम
कप्तान श्यामा शर्मा
उप-कप्तान खुशी सिकरवार
खिलाड़ी सरिता मीना, शुभलक्षणा वैशाली मीना, विदुषी शर्मा, मधु कटारिया, चहल जैन, पूजा गोचर, अजरा, दर्शिता जैन, अंकिता मीना
प्रशिक्षक शफी मोहम्मद

💐 बधाई देने वालों का तांता

दल की इस ऐतिहासिक सफलता पर जिले भर से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर डी एस राजावत, असगर हुसैन (मोनू), बीरेंद्र झंडू, मोहम्मद कासिम, मनोज बंसल, सूर्य प्रकाश शर्मा, शरद माथुर, जितेंद्र उपाध्याय, शाहरुख खान, मिथलेश व्यास, ओमी कटारिया और बलराम मीना आदि ने मेडल विजेता बनने पर पूरे दल को हार्दिक बधाई दी।

G News Portal G News Portal
53 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.