कोटा में रेलवे एम्पलाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी जयपुर बैंक की कोटा शाखा ने सहकार सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया।
आयोजक: रेलवे एम्पलाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (जयपुर बैंक), कोटा शाखा।
अवसर: सहकार सप्ताह समापन समारोह।
दिनांक: गुरुवार।
स्थान: वर्कशॉप कैंटीन, कोटा।
उद्घाटन: उपमुख कारखाना प्रबंधक दिलीप सिंह मीना ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में उन बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है:
शिक्षा: कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक में निर्धारित से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी।
खेलकूद: राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता।
कार्यक्रम में बैंक के निम्नलिखित पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे:
बैंक डाइरेक्टर: मट्टूलाल मीना
अन्य सदस्य: कमलेश मीना, बैकुंठ नारायण और अनिता गोचर।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.