कोटा मंडल से गुजरी दो ट्रेनों में चोरी की घटनाएं, यात्रियों ने दर्ज कराई शिकायतें

कोटा मंडल से गुजरी दो ट्रेनों में चोरी की घटनाएं, यात्रियों ने दर्ज कराई शिकायतें

राजस्थान: कोटा रेल मंडल से शुक्रवार को गुजरने वाली दो प्रमुख ट्रेनों, नई दिल्ली-इंदौर निजामुद्दीन इंटरसिटी (12416) और अजमेर-पटना जियारत एक्सप्रेस (12396), में चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। दोनों मामलों में यात्रियों ने अपना कीमती सामान और नकदी खो दी है, जिसकी शिकायत उन्होंने जीआरपी थाने में दर्ज करवाई है।

निजामुद्दीन इंटरसिटी में चोरी

दिल्ली से इंदौर की यात्रा कर रहे यात्री मंदीप कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि यात्रा के दौरान उनका पर्स चोरी हो गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना पर्स कमर से निकालकर रखा था और सो गए थे। सुबह करीब 4 बजे, रांवठा रोड स्टेशन के पास जब उनकी नींद खुली, तो उन्हें अपना पर्स गायब मिला। पर्स में 15 से 20 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। घटना की शिकायत मिलने पर रामगंज मंडी आरपीएफ ने भी मंदीप कुमार से जानकारी ली।

जियारत एक्सप्रेस में भी वारदात

इसी तरह की एक और घटना अजमेर-पटना जियारत एक्सप्रेस में हुई। अजमेर से आरा जा रहे यात्री अभिजीत उपाध्याय का बैग नींद के दौरान चोरी हो गया। जब उनकी नींद खुली तो बयाना स्टेशन पर उन्हें इस घटना का पता चला। अभिजीत के अनुसार, उनके बैग में लगभग 15 हजार रुपये नकद और कुछ सैन्य (मिलिट्री) दस्तावेज थे। इस मामले की रिपोर्ट उन्होंने आगरा जीआरपी थाने में दर्ज करवाई है।


#TrainTheft #IndianRailways #KotaDivision #NizamuddinExpress #JiyaratExpress #GRP #CrimeNews #RailwayCrime

G News Portal G News Portal
58 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.