करौली: 'रन फॉर विकसित राजस्थान' रैली का भव्य आयोजन, जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

करौली | (संवाददाता: चरण सिंह डागुर) राजस्थान में राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आज करौली शहर में 'रन फॉर विकसित राजस्थान' रैली का आयोजन किया गया। इस दौड़ के माध्यम से आमजन को प्रदेश के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से हुआ शंखनाद

रैली का शुभारंभ करौली के ऐतिहासिक मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से हुआ। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। इस दौरान स्टेडियम 'विकसित राजस्थान' के नारों से गुंजायमान हो उठा।

युवाओं और आमजन में दिखा भारी उत्साह

रैली में शहर के विभिन्न तबकों की भागीदारी देखने को मिली। इसमें मुख्य रूप से शामिल हुए:

  • विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं।

  • स्काउट-गाइड की टुकड़ियाँ।

  • शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि।

  • शहर के गणमान्य नागरिक और युवा।

सरकार के 2 वर्ष की उपलब्धियों का संदेश

यह आयोजन प्रदेश में भाजपा सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने की खुशी और जन-जागरूकता के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज सहित प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और विकास के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

हैशटैग्स: #KarauliNews #RunForViksitRajasthan #RajasthanGovernment #CollectorKarauli #ViksitRajasthan #KarauliUpdate #SportsAndUnity #GovernmentAchievements

G News Portal G News Portal
29 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.