कोटा-अकलेरा ट्रेन विस्तार, नई ट्रेनें और ठहराव का मुद्दा रहेगा हावी

कोटा-अकलेरा ट्रेन विस्तार, नई ट्रेनें और ठहराव का मुद्दा रहेगा हावी

कोटा। कोटा रेल मंडल के सांसदों की बैठक में आज क्षेत्र के विकास और यात्री सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे जोर-शोर से उठाए जाएंगे। इनमें कोटा-अकलेरा ट्रेन (69837-38/59839-40) को खिलजीपुर तक बढ़ाने का मुद्दा प्रमुखता से हावी रहेगा।


 

🟢 सांसद दुष्यंत सिंह (बारां-झालावाड़) के प्रमुख सुझाव

 

सांसद दुष्यंत सिंह ने अपने सुझावों में झालावाड़ और आसपास के क्षेत्र पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है:

  • ट्रेन विस्तार/नई सेवाएँ:

    • कोटा-अकलेरा ट्रेन को खिलजीपुर तक बढ़ाया जाए।

    • कोटा और बीना के बीच नई मेमू ट्रेन चलाई जाए।

    • कोटा-सिरसा ट्रेन को उज्जैन तक बढ़ाया जाए।

  • किराया संबंधी: कोटा-रतलाम, कोटा-मथुरा-कोटा और कोटा-बीना मेमू ट्रेन का किराया एक्सप्रेस की जगह पैसेंजर ट्रेन के रूप में लिया जाए।

  • बुनियादी ढाँचा:

    • झालावाड़ में एक पिट लाइन का निर्माण किया जाए।

    • झालावाड़-उज्जैन नई रेलवे लाइन की स्थिति स्पष्ट की जाए।

    • झालरापाटन स्टेशन पर यूटीएस कम पीआरएस (टिकट आरक्षण और अनारक्षित टिकट सुविधा) की सुविधा शुरू की जाए।

  • ट्रेनों का ठहराव (Stopages):

    • भवानीमंडी और चौमहला स्टेशन पर: गांधीधाम-कटरा सर्वोदय और इंदौर-नई दिल्ली ट्रेनों का ठहराव।

    • कोटा-रुठियाई अटरू स्टेशन पर: कोटा-इंदौर इंटरसिटी का ठहराव।

    • सालपुरा में: दयोदय एक्सप्रेस का ठहराव।

    • छबड़ा-गुगीर में: लालगढ़-पुरी एवं दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव।

    • भवानीमंडी में: अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस का ठहराव।

    • बारां में: जोधपुर-तिरुचिरापल्ली हमसफर ट्रेन का ठहराव।


 

🔵 सांसद दामोदर अग्रवाल (भीलवाड़ा) की मांगें

 

सांसद दामोदर अग्रवाल ने मांडलगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और ठहराव पर जोर दिया है। उन्होंने पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों के हल न होने पर चिंता व्यक्त की है:

  • ट्रेनों का ठहराव:

    • मांडलगढ़ स्टेशन पर: जयपुर-नागपुर, अजमेर संतरागाछी, भागलपुर-अजमेर, हम सफर पाटलीपुत्र और शालीमार उदयपुर ट्रेनों का ठहराव।

    • ऊपरमाल स्टेशन पर: कोटा इंटरसिटी और कोटा-असावरा साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव।

  • आरक्षण सुविधा: मांडलगढ़ स्टेशन पर आरक्षण (Reservation) की सुविधा शुरू की जाए।


 

🔴 सांसद संजना जाटव (भरतपुर) की नई ट्रेन और विस्तार की मांग

 

सांसद संजना जाटव ने जनता एक्सप्रेस की जगह एक नई ट्रेन चलाने समेत कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं:

  • नई ट्रेन/परिवर्तन:

    • जनता एक्सप्रेस की जगह कोटा से ऋषिकेश-हरिद्वार-तिलक तक नई ट्रेन चलाई जाए।

    • बजट में घोषित जयपुर-नई दिल्ली ट्रेन जल्द शुरू की जाए।

    • उदयपुर-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस को भरतपुर होते हुए चलाया जाए।

  • फेरे बढ़ाना: इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन को 3 दिन की जगह रोजाना चलाया जाए।

  • ठहराव: गरीब रथ, युवा एक्सप्रेस, इंदौर-उधमपुर और अगस्त क्रांति ट्रेनों का ठहराव भरतपुर में दिया जाए।

  • कोच: नंदा देवी ट्रेन में इकोनॉमी स्लीपर कोच लगाए जाएँ।


 

⚪ सांसद सीपी जोशी (चित्तौड़गढ़) का दोहरीकरण पर ज़ोर

 

सांसद सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ रेल खंड पर दोहरीकरण (Double Line) के लंबित मुद्दे को उठा सकते हैं।

  • बुनियादी ढाँचा:

    • कोटा-चित्तौड़गढ़ दोहरीकरण रेल मार्ग का मुद्दा।

    • नीमच-सिंगोली-कोटा नई लाइन के लिए बजट आवंटित किया जाए।

  • ट्रेन विस्तार/नई सेवाएँ:

    • चित्तौड़गढ़ रेल खंड पर मेमू ट्रेन चलाई जाए।

    • ग्वालियर होते हुए चित्तौड़गढ़ से अयोध्या के लिए नई शक्ति एक्सप्रेस चलाई जाए।

    • इटावा-कोटा और पटना-कोटा ट्रेनों को उदयपुर तक बढ़ाया जाए।

    • कोटा-असरवा ट्रेन को रोजाना चलाया जाए।

    • मंदसौर-कोटा स्पेशल ट्रेन को हरिद्वार तक बढ़ाया जाए।

  • ठहराव: मेवाड़ एक्सप्रेस का ठहराव बस्सी और पारसोली स्टेशन पर किया जाए।

G News Portal G News Portal
141 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.