स्मैक तस्करी में 1साल से फरार ₹5000  के ईनामी आरोपी को कोतवाली पुलिस ने सांथा से किया गिरफ्तार

करौली कोतवाली थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में फरार चल रहे ₹5000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने मंगलवार शाम 6:00 बजे बताया कि आरोपी स्मैक तस्करी का आदतन अपराधी है और पुलिस थाना महवा जिला दौसा का हिस्टीशीटर भी है।एसपी के निर्देश पर ईनामी आरोपी मनीष उर्फ डम्मा पुत्र रमेशचंद मीना निवासी सांथा थाना महवा जिला दौसा को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। एसपी ने आरोपी मनीष उर्फ डम्मा की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा था।दिनांक 26.01.2025 को थानाधिकारी सुनील कुमार मय जाप्ता द्वारा दौराने गश्त मासलपुर गेट बाहर करौली पर आरोपी आकाश पुत्र शिवचरण माली निवासी धोबीधह हाल चोर खिडकिया बाहर करौली के कब्जे से अवैध 06.31 ग्राम स्मैक जप्त कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी वासुदेव उपनिरीक्षक द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।उक्त प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी द्वारा आरोपियों की कड़ी से कडी जोडते हुये स्मैक सप्लायरर्स नरेश माली व मोनू माली उर्फ सोनू को पूर्व में ही गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में दाखिल कराया जा चुका है उक्त आरोपियों ने मनीष मीना निवासी सांथा से स्मैक को खरीदना पाया जाने पर वांछित आरोपी मनीष मीना को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त आरोपी मनीष मीना उर्फ डम्मा उक्त प्रकरण में एक साल से फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर 08 प्रकरण दर्ज है व थाना महवा जिला दौसा से हिस्ट्रीशीटर है।

G News Portal G News Portal
218 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.