उदयपुर/श्रीगंगानगर, राजस्थान: रविवार को आयोजित कांस्टेबल भर्ती-2025 की लिखित परीक्षा के दौरान उदयपुर और श्रीगंगानगर में बड़ी लापरवाही सामने आई। पेपर बॉक्स के लेबल कोड में हुई गलती के कारण दो-दो परीक्षा केंद्रों पर पेपर कम निकले, जिससे परीक्षा देरी से शुरू हुई और अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया।
उदयपुर के आलोक स्कूल हिरणमगरी और अरावली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में पेपर बॉक्स की अदला-बदली हो गई। अधिकारियों ने बताया कि लेबल कोड में गलती की वजह से ऐसा हुआ। पेपर कम निकलने पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद रिजर्व पेपर का इस्तेमाल कर परीक्षा कराई गई। हालांकि, इससे पहली पारी की परीक्षा देरी से शुरू हुई, लेकिन परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया।
शहर में रहा यातायात जाम: रविवार को उदयपुर में परीक्षा के अलावा कई अन्य आयोजन और पर्यटकों की भीड़ होने से शहर में दिनभर यातायात जाम की स्थिति बनी रही। 28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की आवाजाही के कारण शहर की सड़कें जाम रहीं। उदयपुर पुलिस की ज्यादातर टीम परीक्षा व्यवस्था में लगी थी, जिससे यातायात प्रबंधन प्रभावित हुआ।
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर भी ऐसी ही घटना हुई। गुरुनानक खालसा सी-सेक्टर विद्यालय और एसजीएन खालसा कॉलेज में पेपर बॉक्स आपस में बदल गए। गुरुनानक खालसा स्कूल में 408 और खालसा कॉलेज में 600 परीक्षार्थी थे। खालसा कॉलेज में पेपर कम होने पर पहले रिजर्व पेपर का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन की निगरानी में अतिरिक्त पेपरों को सील कर दूसरे केंद्र पर पहुंचाया गया। इस प्रक्रिया में 20 मिनट की देरी हुई, इसलिए परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।
कम रही परीक्षार्थियों की उपस्थिति: श्रीगंगानगर में परीक्षा के प्रति युवाओं में उत्साह कम नजर आया। दोनों पारियों में सिर्फ 59.69% परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए, जबकि 40.30% अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी एडिशनल एसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने यह जानकारी दी।
परीक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, दूसरे दिन का पेपर पहले की तुलना में सरल था। कंप्यूटर और संबंधित विषयों के प्रश्न भी आसान थे। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें बायोमेट्रिक और फेस रीडिंग के जरिए अभ्यर्थियों की पहचान की जा रही थी। जूते-चप्पल उतरवाए गए और कानों की बालियां तक खुलवाई गईं।
#ConstableRecruitment #RajasthanPolice #PaperLeak #Sriganganagar #Udaipur #ExamNews #RajasthanNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.