अब एटीवीएम (ATVM) से टिकट के लिए स्मार्ट कार्ड की झंझट खत्म, यूपीआई से होगा भुगतान

अब एटीवीएम (ATVM) से टिकट के लिए स्मार्ट कार्ड की झंझट खत्म, यूपीआई से होगा भुगतान

कोटा रेल मंडल की नई पहल: 

कोटा | रेलवे ने डिजिटल इंडिया की दिशा में कदम बढ़ाते हुए यात्रियों के लिए जनरल टिकट लेना और भी आसान बना दिया है। कोटा रेल मंडल के स्टेशनों पर लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) से अब यात्री सीधे अपने मोबाइल के माध्यम से UPI (PhonePe, Google Pay, आदि) द्वारा भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

स्मार्ट कार्ड की अनिवार्यता खत्म

अब तक एटीवीएम से टिकट लेने के लिए रेलवे का 'स्मार्ट कार्ड' होना जरूरी था, जिसे रिचार्ज कराने के लिए यात्रियों को अलग से लाइन में लगना पड़ता था। लेकिन अब बिना स्मार्ट कार्ड के भी कोई भी यात्री स्वयं टिकट निकाल सकता है।

टिकट निकालने की बेहद आसान प्रक्रिया:

  1. स्टेशन चुनें: एटीवीएम स्क्रीन पर 'अन्य स्टेशन' विकल्प पर क्लिक करें और कीबोर्ड से अपने गंतव्य स्टेशन का नाम टाइप करें।

  2. विवरण भरें: यात्रियों की संख्या और यात्रा का विवरण (जैसे- एडल्ट/चाइल्ड) भरें।

  3. पेमेंट मोड: किराया भुगतान के लिए 'UPI' विकल्प को चुनें।

  4. QR कोड स्कैन करें: स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा, जिसे अपने मोबाइल ऐप से स्कैन करें।

  5. टिकट प्राप्त करें: भुगतान सफल होते ही मशीन से प्रिंटेड टिकट बाहर आ जाएगा।

'फैसिलिटेटर' पर निर्भरता होगी कम

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भले ही एटीवीएम मशीनों पर सहायता के लिए कर्मचारी या फैसिलिटेटर तैनात हों, लेकिन यात्री अब बिना किसी की मदद लिए खुद भी टिकट निकाल सकते हैं। इससे टिकट काउंटरों पर लगने वाली लंबी कतारों से राहत मिलेगी।


मुख्य लाभ:

  • फुटकर पैसों (चिल्लर) की समस्या से छुटकारा।

  • टिकट काउंटरों पर लंबी लाइन से बचत।

  • स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने का झंझट खत्म।

#DigitalRailway #ATVM #UPITicket #KotaRailway #WCR #IndianRailways #CashlessTravel #PassengerFacilities #RailwayTech

G News Portal G News Portal
61 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.