कोटा। उत्तर मध्य रेलवे के कोटा मंडल रेलवे चिकित्सालय में कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानवीय पहल की गई। बुधवार को चिकित्सालय परिसर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMS) डॉ. सुषमा भटनागर ने सफाई कर्मचारियों को स्वेटर वितरित किए।
पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच गर्म कपड़े पाकर पुरुष और महिला सफाई कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे। सफाईकर्मियों ने बताया कि फील्ड में काम करते समय उन्हें ठंड का सामना करना पड़ता था, ऐसे में प्रशासन की यह मदद उनके लिए बेहद समयोचित है।
डॉ. सुषमा भटनागर ने इस अवसर पर कहा कि अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था को सुचारू रखने में इन कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए उनके स्वास्थ्य और सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। स्वेटर पाकर सभी कर्मचारियों ने डॉ. भटनागर और रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
#KotaNews #RailwayHospital #SocialWelfare #RailwayEmployees #WinterRelief #KotaRailway
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.