कोटा रेल मंडल में चोरी की कई वारदातें, दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

कोटा रेल मंडल में चोरी की कई वारदातें, दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

राजस्थान: कोटा रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में शनिवार को चोरी की कई घटनाएं सामने आईं हैं। अलग-अलग ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों के लाखों रुपये कीमती सामान, नगदी और दस्तावेज चोरी हुए हैं। जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) ने मामलों की जांच शुरू कर दी है, वहीं दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार भी किया गया है।

महिला अध्यापक की 3 लाख की चेन गायब

सवाई माधोपुर जीआरपी के मुताबिक, किशनगढ़ निवासी और वर्तमान में सवाई माधोपुर में रह रहीं सरकारी अध्यापक शबाना ने शिकायत दर्ज कराई है कि जयपुर-बयाना ट्रेन से गंगापुर जाते समय उनके गले से करीब 31 ग्राम की सोने की चेन गायब हो गई। इस चेन की कीमत 3 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। घटना का पता चलते ही शबाना अगले स्टेशन पर उतर गईं और दूसरी ट्रेन से वापस सवाई माधोपुर आकर शिकायत दर्ज करवाई। जीआरपी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध नहीं मिला है।

यात्री के लैपटॉप और बैग चोरी

सवाई माधोपुर में ही एक यात्री देवास का लैपटॉप और अन्य सामान से भरा बैग चोरी हो गया। वह गाड़ी संख्या 22631 के वातानुकूलित कोच में यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के सवाई माधोपुर से रवाना होने के बाद उन्हें चोरी का पता चला। इसी तरह, अजमेर-भागलपुर ट्रेन (13424) में प्रयागराज जा रहे प्रवीण सिंह का पर्स भी चोरी हो गया, जिसमें 5 हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज थे। उन्होंने सीगरिया स्टेशन पर घटना की सूचना दी।

इसके अलावा, कोटा आने वाली मेमू ट्रेन से इकलेरा स्टेशन पर एक यात्री जगदीश चंद्रवंशी का पर्स चोरी हो गया, जिसमें 1500 रुपये और पहचान पत्र था।

रेलकर्मी का बैग भी सुरक्षित नहीं

जोधपुर-भोपाल ट्रेन से सफर कर रहे गुना में कार्यरत रेलकर्मी जतीराम मीणा का बैग भी बारां और छबड़ा स्टेशन के बीच चोरी हो गया। बैग में 1500 रुपये नकद, कपड़े और जरूरी कार्ड थे। उन्होंने गुना जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

जीआरपी ने पकड़े दो मोबाइल चोर

इन घटनाओं के बीच, कोटा जीआरपी ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें पहला आरोपी प्रशांत उर्फ अर्पित मेघवाल (23) है, जिसने पिछले साल कोटा-इटावा ट्रेन में एक यात्री का मोबाइल चोरी किया था। दूसरा आरोपी दिल्ली निवासी जीशान (19) है, जिसने पिछले साल अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल में एक महिला यात्री का पर्स चोरी किया था। दोनों ने हालांकि दावा किया कि उन्होंने ये मोबाइल किसी और से खरीदे थे। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

#TrainTheft #IndianRailways #KotaDivision #CrimeNews #GRP #Kota #Rajasthan #Safety

G News Portal G News Portal
85 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.