2014 की पटवारी भर्ती में डमी उम्मीदवार बना SI गिरफ्तार, रिश्वत मामले में भी हो चुका है निलंबित

2014 की पटवारी भर्ती में डमी उम्मीदवार बना SI गिरफ्तार, रिश्वत मामले में भी हो चुका है निलंबित

 राजस्थान: जयपुर में इंस्पेक्टर पद की विभागीय परीक्षा देने गए 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर भंवरलाल विश्नोई को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भंवरलाल पर 2014 की पटवारी भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार बनकर परीक्षा देने का आरोप है। दादाबाड़ी थाना पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोटा लाई और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

क्या है मामला?

सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि भंवरलाल विश्नोई पर आरोप है कि उसने 2014 में आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में किसी दूसरे उम्मीदवार की जगह बैठकर कोटा में परीक्षा दी थी। इस संबंध में दादाबाड़ी थाने में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसकी जांच चल रही थी। पुलिस को जांच में भंवरलाल के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले, जिसके बाद उसे जयपुर में परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया।

रिश्वत मामले में भी रहा है आरोपी

पुलिस के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब भंवरलाल विश्नोई विवादों में आए हैं। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने उन्हें उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाने में तैनात रहते हुए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उस कार्रवाई में उनसे लगभग 2.5 लाख रुपये की रिश्वत बरामद की गई थी। इस मामले के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था, यही कारण था कि वह नॉन-फील्ड ड्यूटी पर चल रहे थे।

#Kota #SIArrested #DummyCandidate #PatwariBharti #ACB #RajasthanPolice #KotaNews #BhanwarlalVishnoi

G News Portal G News Portal
286 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.