त्योहारों पर घर जाने की टेंशन खत्म: मुंबई-बनारस, वडोदरा-गोरखपुर, उधना-मऊ और छपरा के लिए चलेंगी 4 दिवाली स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों पर घर जाने की टेंशन खत्म: मुंबई-बनारस, वडोदरा-गोरखपुर, उधना-मऊ और छपरा के लिए चलेंगी 4 दिवाली स्पेशल ट्रेनें

कोटा, राजस्थान: आगामी दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें मुंबई-बनारस, वडोदरा-गोरखपुर, उधना-मऊ और उधना-छपरा के बीच चलने वाली दिवाली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें लाखों यात्रियों को उनके गृहनगर तक पहुंचने में मदद करेंगी।

मुंबई-बनारस दिवाली स्पेशल (16 फेरे)

यह ट्रेन 17 सितंबर से शुरू होगी और दोनों ओर से 16-16 फेरे करेगी।

  • गाड़ी संख्या 09083: मुंबई से हर बुधवार रात 11:10 बजे चलेगी और शुक्रवार सुबह 10:30 बजे बनारस पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 09084: बनारस से हर शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 4:20 बजे मुंबई पहुंचेगी।

  • प्रमुख ठहराव: रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, आगरा, कानपुर, लखनऊ और प्रतापगढ़।

  • कोच: फर्स्ट एसी, एसी-2 टियर, एसी-3 टियर और एसी-3 टियर (इकोनॉमी)।

वडोदरा-गोरखपुर दिवाली स्पेशल (20 फेरे)

यह ट्रेन 27 सितंबर से शुरू होगी और दोनों ओर से 20-20 फेरे करेगी।

  • गाड़ी संख्या 09111: वडोदरा से हर शनिवार शाम 7:00 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 09112: गोरखपुर से हर सोमवार सुबह 5:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

  • प्रमुख ठहराव: रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, आगरा, कानपुर और लखनऊ।

  • कोच: फर्स्ट एसी, एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर और जनरल।

उधना-मऊ दिवाली स्पेशल (12 फेरे)

यह ट्रेन 28 सितंबर से शुरू होगी और दोनों ओर से 12-12 फेरे करेगी।

  • गाड़ी संख्या 05018: उधना से हर रविवार दोपहर 3:00 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10:30 बजे मऊ पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 05017: मऊ से हर शनिवार सुबह 5:30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:00 बजे उधना पहुंचेगी।

  • प्रमुख ठहराव: वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा, कानपुर और गोरखपुर।

  • कोच: एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर और जनरल।

उधना-छपरा दिवाली स्पेशल (20 फेरे)

यह ट्रेन 28 सितंबर से शुरू होगी और दोनों ओर से 20-20 फेरे करेगी।

  • गाड़ी संख्या 05116: उधना से हर रविवार सुबह 10:00 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11:00 बजे छपरा पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 05115: छपरा से हर शुक्रवार शाम 5:45 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 7:00 बजे उधना पहुंचेगी।

  • प्रमुख ठहराव: सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, सागर, सतना और वाराणसी।

  • कोच: एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर और जनरल।


इन विशेष ट्रेनों के चलने से त्योहारी मौसम में यात्रियों को होने वाली भीड़ और असुविधा से राहत मिलेगी।

#DiwaliSpecial #IndianRailways #SpecialTrain #Mumbai #Banaras #Vadodara #Gorakhpur #Udhna #Chhapra #Kota #FestivalSpecial #RailwayNews

G News Portal G News Portal
89 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.