कोटा | रेलवे के रनिंग स्टाफ द्वारा आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम का सीधा असर रेल परिचालन पर देखने को मिला। मीणा समाज के रनिंग स्टाफ के कार्यक्रम के चलते कई लोको पायलट (ड्राइवर) समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, जिसके कारण मालगाड़ियों के संचालन में भारी देरी हुई।
कार्यक्रम में शामिल होने के कारण ड्राइवरों की अनुपस्थिति से स्थिति बिगड़ने लगी। घंटों तक मालगाड़ियां स्टेशनों पर खड़ी रहीं। मामला हाथ से निकलता देख रेलवे अधिकारियों ने देर शाम कड़ा रुख अपनाया और सभी संबंधित स्टाफ को जबरन बुक (Duty Booking) कर काम पर भेजा।
इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं:
कार्रवाई का अभाव: आमतौर पर ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर 'लीव विदाउट पे' (Absent) लगाई जाती है या चार्जशीट दी जाती है, लेकिन इस मामले में अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई की खबर नहीं है।
बिना स्वीकृति छुट्टियां: चर्चा है कि कई रसूखदार कर्मचारियों को उच्च अधिकारियों की औपचारिक स्वीकृति के बिना ही 'स्पेशल लीव' दे दी गई।
LRD ड्यू का मामला: भाई-भतीजावाद के चलते करीब आधा दर्जन लोको पायलटों की सागर रूट की LRD (Learning Road) ड्यू हो गई है। ड्यूटी पर बुक होने के बावजूद उन्हें एलआरडी के लिए नहीं भेजा गया, जिसका खामियाजा अन्य कर्मचारियों को अतिरिक्त काम के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
रविवार को ऑफिसर्स क्लब में आयोजित 'फैमिली सेमिनार' और 'स्नेह मिलन समारोह' में उस समय रंग में भंग पड़ गया जब दो बच्चों के विवाद में बड़े कूद पड़े।
बच्चे की बेरहमी से पिटाई: मामूली बात पर हुए झगड़े में एक बच्चे के माता-पिता ने दूसरे बच्चे की इतनी बुरी तरह पिटाई कर दी कि उसके सिर से खून निकल आया।
अधिकारियों की मौजूदगी: चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सब समाज के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ।
समझौता: घटना के बाद दिनभर कानूनी कार्रवाई और कड़े विरोध की चर्चा रही, लेकिन मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच समझाइश के बाद समझौता हो गया। हालांकि, सोशल मीडिया और विभाग में बच्चों के साथ हुई इस हिंसा की कड़ी निंदा की जा रही है।
मुख्य बिंदु:
आयोजन: रनिंग स्टाफ नव वर्ष स्नेह मिलन एवं फैमिली सेमिनार।
असर: मालगाड़ियों का संचालन प्रभावित, स्टाफ की कमी से देरी।
विवाद: बच्चों के झगड़े में बड़े द्वारा बच्चे को लहूलुहान करना।
#KotaRailway #IndianRailways #RunningStaff #TrainDelay #LocoPilot #RailwayAdministration #KotaNews #SocialEventImpact
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.