चोरों ने दुकान की दीवार को तोड़कर की चोरी, हजारों रुपए का सामान व ढाई हजार रुपए की नकदी ले गए

पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया-गंगापुर सिटी
शहर में चोरी की बारदात दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन पुलिस इससे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। शहर की पुरानी अनाज मंडी के पास व्यापार मंडल अस्पताल के पास स्थित श्रीकृष्णा ट्रेडर्स की किराया स्टोर की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए हजारों रुपए का सामान व ढाई हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गए।
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज किया है। पीडि़त राहुल गर्ग निवासी ट्रक यूनियन के पास निवासी ने बताया कि वह बुधवार को रात आठ बजे दुकान का ताला लगाकर घर चले गए। गुरुवार सुबह आठ बजे दुकान खोलने के बाद देखा कि चोरों ने सीड्डियों के पास से दीवार को तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुस गए। और चोरों दुकान में रखा एक लेपटॉप, एक एलसीडी व अन्य सामान सहित गले में रखे ढाई हजार रुपए की नकदी को चुराकर ले गए। और परचुनी का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।और मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज किया है।
पूर्व विधायक व सभापति पहुंचे, ली घटना कीजानकारी
 पुरानी अनाज मंडी के पास श्रीकृष्णा ट्रेडर्स की दुकान में हुई चोरी की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर व नगर परिषद के नव निर्वाचित सभापति शिवरतन अग्रवाल मौके पर पहुंचे। और उन्होंने दुकानदार से चोरी होने की जानकारी ली। पूर्व विधायक ने कोतवाली थाना पुलिस से शहर में दिन पे दिन बढ़ रही चोरियों पर आक्रोश जताते हुए चोकरयों की बारदातों को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर में चोरियों से जनता में काफी आक्रोश पुलिस के खिलाफ है। अगर शहर में चोरियों पर लगाम नहीं कसी तो मजबूरन होकर उन्हें कदम उठाना पड़ेगा।
देखे वीडियो
https://youtu.be/FGYKbXpgp3M
https://youtu.be/e50duu4Wf9w
https://youtu.be/qcAL6qoWg80

G News Portal G News Portal
53 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.