मोबाइल कंपनी में ऑपरेटर की कार से 75 लाख की नकदी बरामद

मोबाइल कंपनी में ऑपरेटर की कार से 75 लाख की नकदी बरामद

कार से 75 लाख की नकदी बरामद, मोबाइल कंपनी में ऑपरेटर है पकड़ा गया युवक,IT और ED को दी गई सूचना
कोटा
राजस्थान के कोटा में एक कार से 75 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है। कार में पकड़ा गया युवक कोटा का रहने वाला है और भोपाल में मोबाइल टॉवर लगाने वाली कंपनी में ऑपरेटर है. इतना पैसा कहां से लाया था? इस बारे में 12 घंटे तक पूछताछ के बाद भी कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस को आशंका है कि यह कैश हवाला या काला धन है। फिलहाल, पुलिस ने आयकर विभाग और ईडी को भी इस रकम के बारे में जानकारी दी है।पकड़े गए युवक का नाम मनीष विजय (39) है। वह कोटा के आरकेपुरम थाने के विवेकानन्द नगर का रहने वाला है। कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार से हवाला की बड़ी रकम कनवास से कोटा ले जाया जा रहा है। इसके बाद कनवास से कोटा आने वाले रास्ते पर नाकेबंदी की गई। दोपहर को करीब 3 से 4 बजे के बीच संदिग्ध कार कनवास से दर्रा के रास्ते पर नजर आई। पुलिस ने कार को रुकवाकर तलाशी ली।
कार की पीछे की सीट पर एक प्लास्टिक का थैला रखा हुआ था। उसे चेक करने पर थैले में 500-500 व 2 -2 हजार के नोट की गड्डियां मिली। कार चालक से रकम के बारे में पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई। 75 लाख रुपए की राशि निकली। फिलहाल पुलिस कार चालक से पूछताछ में जुटी है। उससे पूछा गया कि इतनी बड़ी संख्या में नगदी कहां से लाया व कहां ले जा रहा था, लेकिन अब तक उसने कुछ भी नहीं बताया है।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक का बैकग्राउंड भी चेक किया जा रहा है। लेकिन, अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। इसलिए, ईडी और आयकर को सूचना दी गई है। इतनी बड़ी मात्रा में कैश के बारे में वह भी अपने स्तर पर जांच करेंगी।

G News Portal G News Portal
10 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.