कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पैंट्रीकार वेंडरों की मनमानी और संवेदनहीनता का मामला सामने आया। साप्ताहिक कानपुर-बांद्रा ट्रेन (22443) में पैंट्रीकार वेंडरों ने अपना सामान चढ़ाने की होड़ में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया, जिससे प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार, जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आई तो पैंट्रीकार के वेंडरों ने कोच के गेटों को घेर लिया। वे पहले अपना व्यावसायिक सामान (खाद्य सामग्री और अन्य डिब्बे) अंदर रखना चाहते थे। इस दौरान जब यात्रियों ने अंदर जाने की कोशिश की, तो वेंडरों ने उनके साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की। वेंडर यात्रियों से उलझते और बहस करते नजर आए, जिससे यात्री आक्रोशित हो गए।
हैरानी की बात यह रही कि वेंडर न केवल पैंट्रीकार, बल्कि स्लीपर और एसी कोचों के दरवाजों पर भी कब्जा जमाकर अपना सामान चढ़ाते रहे। यात्रियों ने शिकायत की कि वेंडर दरवाजे के पास ही सामान का ढेर लगा देते हैं, जिससे यात्रियों के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं बचती।
वेंडरों की इस मनमानी के कारण यात्रियों को काफी देर तक प्लेटफार्म पर ही इंतजार करना पड़ा। सामान चढ़ने में हुए विलंब के कारण जब ट्रेन चलने का समय हुआ, तो कई यात्रियों को दौड़कर और चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा। इस जल्दबाजी में यात्री कभी भी किसी गंभीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
यात्रियों का कहना है कि वेंडरों की यह दबंगई अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन प्लेटफार्म पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और रेलवे स्टाफ इस ओर ध्यान नहीं देते। सामान चढ़ाने की आड़ में यात्रियों के सुरक्षित सफर के अधिकार का हनन किया जा रहा है।
#KotaStation #RailwayPassengers #PantryCarVendor #IndianRailways #WCRailway #PassengerSafety #RailwayHarassment #KotaNews #RailwayManagement
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.