कोटा। चंबल पुलिया के पास कटिंग यार्ड में मंगलवार को हिसार-कोटा ट्रेन (19808) का पेंटोग्राफ अचानक खराब हो गया। बाद में दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को कोटा प्लेटफार्म तक लाया गया। इसके चलते यह ट्रेन मौके पर करीब सवा एक घंटा खड़ी रही।
चंबल के पास यह ट्रेन सुबह करीब 4.50 बजे पहुंची थी। लेकिन पेंटोग्राफ खराब होने से कोटा में यह ट्रेन सुबह 6.05 पर पहुंची।
ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान होते रहे। खराबी के कारण चलने में देरी होती देख कई यात्री कटिंग यार्ड में ही ट्रेन से उतरकर कोटा स्टेशन पहुंचे।
हैशटैग: #हिसार_कोटा_ट्रेन #पेंटोग्राफ #रेलवे #कोटा #चंबल #ट्रेन #देरी #यात्री_परेशानी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.