जयपुर बैंक ने रेलवे अस्पताल को भेंट की व्हीलचेयर

जयपुर बैंक ने रेलवे अस्पताल को भेंट की व्हीलचेयर

कोटा। समाज सेवा के कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए दी रेलवे एम्पलाइज को-ऑपरेटिव जयपुर बैंक लिमिटेड (The Railway Employees Co-operative Jaipur Bank Limited) की कोटा शाखा ने शुक्रवार को रेलवे अस्पताल को एक महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

बैंक की कोटा शाखा ने अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए एक व्हीलचेयर भेंट की। यह पहल अस्पताल में आने वाले वृद्ध और ज़रूरतमंद मरीजों के लिए सहायक सिद्ध होगी।

इस अवसर पर बैंक के संचालक बैकुंठ नारायण शर्मा और मट्टू लाल सहित बैंक के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैंक पदाधिकारियों ने बताया कि बैंक सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए इस तरह के परोपकारी कार्यों में लगातार अपनी भूमिका निभाता रहेगा।


 

#Hashtags

 

#KotaNews #WheelchairDonation #JaipurBank #RailwayHospital #CSR #CommunityService #कोटा #रेलवे_अस्पताल #जयपुर_बैंक #व्हीलचेयर

G News Portal G News Portal
54 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.