Rail News: भरतपुर-सेवर स्टेशनों के बीच बुधवार रात को निजामुद्दीन-मंंबई अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस (12954) से एक पक्षी टकरा गया। इस घटना के चलते इंजन के पेंटोग्राफ आदि उपकरण फेल हो गए। उपकरणों के काम नहीं करने से राजधानी मौके पर खड़ी हो गई। बाद में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को कोटा की तरफ रवाना किया गया।
यात्रियों ने यह घटना देर शाम करीब 7 बजे की बताई है। चालकों के काफी प्रयास के बाद भी इंजन की खराबी दूर नहीं हुई। बाद में कोटा कंट्रोल को सूचना मिलने पर दूसरे इंजन का इंतजाम किया गया। सवाईमाधोपुर में भी इंजन की जांच की गई। इस घटना के चलते राजधानी के दो घंटे से अधिक देरी से रात 12 बजे बाद कोटा पहुंचने की उम्मीद है। ट्रेन लेट होने से कोटा स्टेशन और गाड़ी में यात्री परेशानी होते रहे। बार-बार पूछने के बाद भी कई यात्रियों को ट्रेन के देरी से चलने के कारणों का पता नहीं चला।