कोटा। आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कोटा रेल मंडल से होकर गुजरने वाली छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी गई है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों के समय विस्तार का उद्देश्य बढ़ती मांग को पूरा करना और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना है।
जिन स्पेशल ट्रेनों की समय-सीमा बढ़ाई गई है, वे इस प्रकार हैं:
ट्रेन संख्या 09075 मुंबई-काठगोदाम: अब यह ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 09076 काठगोदाम-मुंबई: यह ट्रेन अब 1 जनवरी तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 09185 मुंबई-कानपुर अनवरगंज: इस ट्रेन की सेवा 28 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
ट्रेन संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई: यह ट्रेन अब 29 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी।
ट्रेन संख्या 09195 वडोदरा-मऊ: इस ट्रेन का संचालन 29 दिसंबर तक जारी रहेगा।
ट्रेन संख्या 09196 मऊ-वडोदरा: यह ट्रेन अब 30 दिसंबर तक चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले इन विस्तारित समय-सीमाओं को ध्यान में रखें और टिकटों की बुकिंग जल्द से जल्द करवा लें।
#भारतीयरेलवे #स्पेशलट्रेन #कोटा #यात्रीसुविधा #त्योहारीसीजन #रेलवेन्यूज #समयवृद्धि
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.