कोटा : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए रेलवे ने कोटा मंडल से अतिरिक्त ट्रेन, कोच, ड्राइवर, आरपीएफ जवानों और कर्मचारियों की मांग की है। इस मांग के बाद कोटा रेलवे में हलचल तेज हो गई है।
ड्राइवरों की कमी:
कोटा मंडल से करीब 20 ड्राइवरों को कुंभ मेले के लिए भेजा जाना है। लेकिन मंडल में पहले से ही ड्राइवरों की कमी है। जिसके कारण कई बार मालगाड़ियां लंबे समय तक खड़ी रह जाती हैं। ऐसे में अतिरिक्त ड्राइवरों को भेजना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।
अधिकारियों की बैठक:
इस समस्या के समाधान के लिए डीआरएम मनीष तिवारी ने बुधवार को छुट्टी के दिन भी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सागर से गुना तक की वर्किंग कोटा मंडल से कराए जाने पर विचार किया गया। इससे भोपाल मंडल के ड्राइवरों को कुंभ मेले के लिए भेजा जा सकेगा। इसके अलावा भी कई अन्य विकल्पों पर चर्चा की गई।
कोच और कर्मचारी:
कोटा मंडल से करीब आधा दर्जन कोच भोपाल भेजे गए हैं। इन कोचों को कुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेन में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, कोटा मंडल से कई अधिकारी और कर्मचारी भी बारी-बारी से कुंभ मेले में ड्यूटी देंगे।
अन्य मंडलों पर भी दबाव:
कुंभ मेले के लिए ट्रेनें चलाने के लिए जबलपुर मंडल की कई मेमू ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। जरूरत पड़ी तो कोटा सहित अन्य मंडलों की ट्रेनों को भी बंद किया जा सकता है।
चुनौतियां:
कोटा रेलवे के सामने कुंभ मेले के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने की बड़ी चुनौती है। ड्राइवरों की कमी, कोचों की व्यवस्था और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना जैसे कई मुद्दों पर काम करना होगा।
निष्कर्ष:
कोटा रेलवे कुंभ मेले के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन ड्राइवरों की कमी और अन्य संसाधनों की व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती है। उम्मीद है कि रेलवे प्रशासन इन चुनौतियों का सामना करते हुए कुंभ मेले के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर लेगा।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.