Rajasthan : शिक्षा मंत्री ने दिये संकेत, रीट परीक्षा के बाद होगे शिक्षकों के तबादले।

Rajasthan : शिक्षा मंत्री ने दिये संकेत, रीट परीक्षा के बाद होगे शिक्षकों के तबादले।

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षक तबादलों प्रक्रिया रीट परीक्षा के बाद शुरू होने के सकेत दे दिये है। वहीं उन्होंने साफ संकेत दिया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों को अभी तबादले के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 जुलाई को बीकानेर के दौरे पर आ रहे हैं और मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर मंत्री कल्ला बीकानेर आए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे। मंत्री कल्ला ने विश्वविद्यालय परिसर में दौरा किया और इस दौरान तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री कल्ला ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री अपने बीकानेर दौरे में इन दोनों नई सौगातों का उद्घाटन करेंगे साथ ही शहरी जल प्रदाय योजना के तहत 614 करोड़ के तहत बीकानेर में होने वाले कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर के सवाल पर कहा कि इस पात्रता परीक्षा को बहुत अच्छे ढंग से कराया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू किया है, जिसमें नकल कराने और करने की हिम्मत नहीं करेगा। क्योंकि बड़ी राशि का जुर्माना और 10 से 12 साल की सजा का प्रावधान इस कानून में है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक परिचित कमेटी और स्थानीय जिला प्रशासन के स्तर पर जिला स्तर पर कमेटी पूरी तरह से मीटिंग कर रही है।