मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत सभी ब्लॉकों में बनेंगे स्टेडियम  – युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री 

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत सभी ब्लॉकों में बनेंगे स्टेडियम  – युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री
युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्री अशोक ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि बजट 2021-22 की घोषणा के तहत राज्य में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना की शुरूआत की जा रही है। योजना के तहत सभी ब्लॉकों में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
श्री अशोक प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जनप्रतिनिधि, जन सहयोग तथा सीएसआर फण्ड से मिलने वाली राशि के बराबर राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाकर प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में स्टेडियम निर्माण का काम किया जाएगा।
इससे पहले विधायक श्री बलवीर सिंह लूथरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खेल राज्य मंत्री ने बताया कि युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा श्रीगंगानगर की सूरतगढ पंचायत समिति में विभिन्न खेल मैदानों का निर्माण कराया गया है। इसके अतिरिक्त नगरपालिका द्वारा पदमपुर, अनूपगढ, करणपुर, सूरतगढ, घडसाना खेल मैदान एवं स्टेडियम का कार्य कराया गया। उन्होंने बताया कि युवा मामलें एवं खेल विभाग द्वारा खेल मैदानों के निर्माण के लिए बजट उपलब्धता एवं गुणावगुण के आधार पर निर्णय किया जाता है।