शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित – शिक्षा राज्य मंत्री

राज्य सरकार विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियाें को
शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित
– शिक्षा राज्य मंत्री
जयपुर, एक मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियाें को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है।
श्री डोटासरा सोमवार को यहां राजकीय सेठ आनन्दी लाल पोद्दार बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए अंग उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं हेतु ब्लॉक वार मेडिकल असेसमेंट कैम्पों का आयोजन करके आवश्यकतानुसार उपकरण, शिक्षण सामग्री व सम्बलन प्रदान किया जा रहा है, साथ ही कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर युक्त लैपटॉप, डेजी प्लेयर व मोबाइल फोन भी निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
श्री डोटासरा ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से नवाचार के रूप में नौ शैक्षणिक संभागों में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के उपयोग में आने वाले उपकरणों से युक्त मॉडल संदर्भ कक्ष बनाए गए हैं।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि शिक्षा प्रदान करना एक पुनीत कार्य है। शिक्षा से समाज में वैचारिक सम्पन्नता आती है।  विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को समुचित शिक्षा दिलाने के लिए शिक्षा विभाग में कार्यरत विशेष शिक्षकों हेतु ब्रेल एवं साइन लैंग्वेज प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने  विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, केलीपर्स, एम आर किट, बैसाखी, ब्रेल केन, लैपटॉप, श्रवण यंत्रों आदि का निःशुल्क वितरण किया।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा श्रीमती अपर्णा अरोरा, आयुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद डॉ. भंवरलाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।