Rajasthan : आरएएस केसरलाल के बाद एक और अधिकारी का विवादित पोस्ट

Rajasthan : आरएएस केसरलाल के बाद एक और अधिकारी का विवादित पोस्ट

आरएएस अधिकारी केसरलाल द्वारा ब्राह्मणों के बारे में किए गए विवादित पोस्ट का मामला थमा ही नहीं था कि एक और अधिकारी का एक पोस्ट सामने आ गया। हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख अधिकारी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
Rajasthan : आरएएस केसरलाल के बाद एक और अधिकारी का विवादित पोस्टमामला गंगापुर सिटी में तैनात कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा पहाड़ी का है जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली जिसमें कहा गया कि दुनिया का सबसे बड़ा नास्तिक पुजारी होता है जो दानपेटी को ताला लगाकर सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में रखता है। पुजारी को उस भगवान पर भी भरोसा नहीं होता जिसकी वह रोज पूजा करता है।
इस पोस्ट पर तुरंत पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई। जहां कई लोगों ने इस पोस्ट पर सौ तोपों की सलामी की बात लिखी वहीं कुछ अन्य ने इसे जाति विशेष से जोड़कर इसकी आलोचना की। मामला जब तूल पकड़ता लगा तो पिंटू मीणा ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।