विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
जयपुर, 12 मार्च। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। उन्होंने परिसर में चल रही वैक्सीन ड्राइव में वैक्सीन लगाने के साथ व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। डॉ. जोशी के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता जोशी ने भी वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई।
इस अवसर पर डॉ. जोशी ने सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हराने की मुहिम में भागीदारी निभाये। उन्होंने कहा कि सबके लिए वैक्सीन आवश्यक है। अभी जिस तरह की महामारी फैल रही है, इससे बचने के लिए सभी लोगों को आगे आकर टीका लगवाना चाहिए। संक्रमण के दोबारा बढ़ने के संकेत से हम सभी को सजग रहना होगा।
शुक्रवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक श्री कैलाश मेघवाल सहित कई विधायकगण और विधानसभा सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर ने भी वैक्सीन लगवाई है।
राजस्थान विधानसभा में वैक्सीनेशन का अभियान 8 मार्च से शुरू हुआ और आगामी 18 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के विधायकों को टीका लगाया जा रहा है।