Rajasthan : उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को ब्लास्ट करके उखाड़ने की साजिश, सीएम गहलोत ने घटना को बताया चिंताजनक।

Rajasthan : उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को ब्लास्ट करके उखाड़ने की साजिश, सीएम गहलोत ने घटना को बताया चिंताजनक।

Rajasthan : उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को ब्लास्ट करके उखाड़ने की साजिश, सीएम गहलोत ने घटना को बताया चिंताजनक।

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को ब्लास्ट करके उखाड़ने की साजिश सामने आई है। घटना उदयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पु​ल की है। जहां ग्रामीणों को शनिवार रात 10 बजे के आसपास धमाके की आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने यहां तेज धमाके की आवाज सुनी है, इसके साथ ही मौके पर बारूद भी मिला है। ब्लास्ट से पटरियों पर क्रैक आ गया है। धमाके से करीब 4 घंटे पहले ही ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। इस घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर रोका गया है।उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा है। इसी से रेलवे लाइन को उड़ाने की साजिश की गई। लोहे की पटरियां कई जगह से टूट चुकी थी। पु​ल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले। ट्रैक पर लोहे की पतली चादर भी उखड़ी हुई मिली। फिलहाल घटना के साजिशकर्ताओं के बारे में खुलासा नहीं हो पाया है। जावरमाइंस थानधिकारी अनिल विश्नाई ने बताया कि माइनिंग ब्लास्ट में काम आने वाली सामग्री का उपयोग होना सामने आया है। मौक से ​देशी विस्फोटक सामग्री मिली है। फिलहाल मामले का पता लगा रहे हैं। उदयपुर-अहमदाबाद ट्रेन की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2022 को असारवा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की थी। इस ट्रैक के लिए 6 साल लंबा इंतजार करना पड़ा था। पहले यहां मीटर गेज(छोटी लाइन) थी, इसे हटाकर ब्रॉड गेज में बदला गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक पटरियां डैमेज होने के कारण इस रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। उन्होंने  बताया कि असारवा-उदयपुर सिटी ट्रेन(19704) आज असारवा से डूंगरपुर तक चलेगी, यानी ट्रेन डूंगरपुर-उदयपुर सिटी स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि उदयपुर सिटी-असारवा ट्रेन(19703) आज डूंगरपुर से असारवा तक चलेगी, यानी यह ट्रेन उदयपुर सिटी-डूंगरपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।