बाजार भाव कम होने पर ही एमएसपी पर फसल की खरीद – सहकारिता मंत्री

बाजार भाव कम होने पर ही एमएसपी पर फसल की खरीद
– सहकारिता मंत्री
जयपुर, 18 मार्च। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि डेगाना विधानसभा क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद इसलिए नहीं हुई क्योंकि मूंग का बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक था। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा फसल की खरीद को पारदर्शी बनाने के लिए टोकन काटने की बजाय प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया हैै।
श्री आंजना प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस सम्बन्ध मे पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि किसान तभी समर्थन मूल्य पर फसल बेचते है जब बाजार भाव समर्थन मूल्य से कम होता है। उन्होंने बताया कि फसल क्रय में गुणवत्ता की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त हैं। बारिश में खराब हुई फसल अथवा घटिया माल समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए लाने पर ही किसानों को अधिकारियों द्वारा मना किया जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फसल की तुलाई में संपूर्ण पारदर्शिता अपनाई जाती है, फिर भी यदि कोई शिकायत हुई तो सिस्टम में और सुधार किया जाएगा।
इससे पहले विधायक श्री विजयपाल मिर्धा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री आंजना ने बताया कि  नागौर जिले में खरीफ वर्ष 2020-21 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत मूंगफली के कुल 8 क्रय केन्द्र- डीडवाना, डेगाना, खींवसर, लाडनू, मेड़ता, कुचामन, नागौर क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं तिलमसंघ मेडता क्रय केन्द्र स्थापित किये गये तथा मूंग के 15 क्रय केन्द्र- डीडवाना, डेगाना, गच्छीपुरा, खींवसर, लाडनू, मेडता, कुचामन, नागौर, परबतसर क्रय विक्रय सहकारी समिति, रियाबाडी (मेडता क्रविसस का उपकेन्द्र), जायल (नागौर क्रविसस का उपकेन्द्र), खोखर  (परबतसर क्रविसस का उपकेन्द्र), जालसु खुर्द एवं जारोडा ग्राम सेवा सहकारी समिति तथा तिलमसंघ मेडता क्रय केन्द्र स्थापित किये गये। उन्होंने नागौर जिले में खरीफ वर्ष 2020-21 में क्रय किये गये मूंग का विधानसभावार तुलनात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन/तिलहन विक्रय हेतु किसानों के टोकन नहीं काटे जाते है अपितु किसानों का ऑनलाइन पंजीयन कर खरीद दिनांक आवंटित करते हुए तुलाई हेतु मोबाईल फोन पर मैसेज प्रेषित किये जाते है।
श्री आंजना ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डेगाना में डेगाना क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं जालसू खुर्द ग्राम सेवा सहकारी समिति पर मूंग खरीद हेतु कुल 3 हजार 449 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया था। पंजीकृत सभी किसानों को खरीद दिनांक आवंटित की गई थी परन्तु किसानों द्वारा उक्त क्रय केन्द्र पर मूंग विक्रय नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डेगाना में डेगाना क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं जालसू खुर्द ग्राम सेवा सहकारी समिति पर पंजीकृत सभी किसानों को खरीद दिनांक आवंटित की गई थी परन्तु किसानों द्वारा मूंग विक्रय नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि मूंग खरीद की अवधि 29 जनवरी 2021 को पूर्ण हो चुकी है।