प्रतापगढ़ में संस्कृत विद्यालयों में रिक्त पदों की भरने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन
– संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री
जयपुर, 18 मार्च। संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि प्रतापगढ़ जिले में संस्कृत शिक्षा विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
डॉ. गर्ग ने प्रश्नकाल में विधायक श्री रामलाल मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि प्रतापगढ़ जिले में संस्कृत शिक्षा का एक वरिष्ठ उपाध्याय, 10 उच्च प्राथमिक और चार प्राथमिक स्तर के विद्यालय संचालित हैं। उन्होंने विद्यालयवार छात्र संख्या एवं शिक्षकों की स्थिति और प्रतापगढ़ जिले सहित राजस्थान राज्य के सभी जिलों की साक्षरता दर के विवरण को सदन के पटल पर रखा।
……