Rajasthan: उप निरीक्षक श्री रामस्वरूप मीना साहसिक कार्य के लिए पुलिस निरीक्षक पद पर पदोन्नत,भ्रष्टाचार, कदाचार में लिप्त 11 कार्मिकों की पेंशन अथवा वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक होंगे प्रोत्साहित, भ्रष्ट कार्मिकों को नहीं बख्शा जाएगा -मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा , उप निरीक्षक श्री रामस्वरूप मीना साहसिक कार्य के लिए पुलिस निरीक्षक पद पर पदोन्नत , भ्रष्टाचार, कदाचार में लिप्त 11 कार्मिकों की पेंशन अथवा वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को यथा संभव प्रोत्साहित किया जाएगा तथा जो भी कार्मिक भ्रष्टाचार अथवा कदाचार में लिप्त पाया जाएगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने यह स्पष्ट संदेश देते हुए पुलिस में उल्लेखनीय कार्य करने पर कोटा रेंज के उप निरीक्षक श्री रामस्वरूप मीना को साहसिक कार्य के लिए पुलिस निरीक्षक पद पर विशेष पदोन्नति प्रदान करने की अनुशंषा की है तथा विभिन्न विभागों के भ्रष्टाचार, कदाचार में लिप्त 11 कार्मिकों की पेंशन रोकने, वेतन वृद्धि रोकने सहित दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।