रीट परीक्षा मामले में कमेटी का गठन कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी

राजस्थान में रीट परीक्षा 25 अप्रैल (महावीर जयंती) के दिन नहीं करवाने के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के निर्देशों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में कमेटी का गठन कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। कमेटी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के निर्देशों का विधिक और व्यावहारिक पहलुओं को देखकर महावीर जयंती के दिन रीट करवाने या अन्य तारीखों में करवाने को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी। कमेटी की रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री स्तर पर फैसला होगा। कमेटी 26 मार्च को देगी रिपोर्ट। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने दो दिन पहले कहा था कि 25 अप्रैल को तय कार्यक्रम पर ही रीट का होगा आयोजन।