बाघों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वन विभाग के अधिकारियों पर सवालिया निशान

रणथंभौर नेशनल पार्क में  इन दिनों बाघों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वन विभाग के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है दरअसल एक निजी फोटो ट्रैप कैमरा में टाइगर T108 जय की फोटो ट्रैप हुई है जिसमें टाइगर के गले में लोहे का फंदा दिख रहा है जिस पर रस्सी और कपड़ा भी लिपटा हुआ है टाइगर जय की फोटो कैमरे में दो बार ट्रैप हुई है रणथंभोर नेशनल पार्क के दूसरे किनारे  फलोदी रेंज में जिसे सवाई मानसिंह सेंचुरी के नाम से भी जाना जाता है टाइगर जय विचरण करता है जब टाइगर की फोटो ट्रैप हुई और अधिकारियों को उसके गले में लोहे का फंदा दिखा दो अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए आनन-फानन में अधिकारियों ने टाइगर की 108 की तलाश शुरू कर दी और पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी रिपोर्ट भेजने के बाद से ही रणथंभोर नेशनल पार्क का कोई भी अधिकारी बात करना तो दूर फोन भी अटेंड करने से घबरा रहे हैं दरअसल 2018 में T 79 के दो शावक इसी क्षेत्र में मृत पाए गए थे जिन को जहर देकर मारने का अंदेशा जताया गया था दोनों शावकों की मौत की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझ पाई है विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर 2 साल का समय गुजार चुके हैं वहीं दूसरी ओर रणथंभोर नेशनल पार्क से 2 दर्जन से अधिक बाघ भी गायब हो चुके हैं ऐसे में रणथंभौर नेशनल पार्क के सुरक्षा रामभरोसे मानी जा रही है उच्च अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सख्त ड्यूटी देने के साथ ही रणथंभोर की परिधि में सतर्कता एवं सावधानी के साथ संघन सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं उच्च अधिकारियों ने लगातार गश्त करने के भी निर्देश दिए हैं रणथंभौर नेशनल पार्क में विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है