भारतीय मनोचिकित्सक सोसायटी राजस्थान इकाई की 35वीं वार्षिक कॉन्फेन्स

भारतीय मनोचिकित्सक सोसायटी राजस्थान इकाई की 35वीं वार्षिक कॉन्फेन्स

03 व 04, अप्रैल को आयोजित होगी कॉन्फेन्स

राजस्थान के लगभग 150 मनोचिकित्सक कॉन्फेन्स लेंगे भाग

भारतीय मनोचिकित्सक सोसायटी राजस्थान इकाई की 35वीं वार्षिक कॉन्फेन्स का मनोचिकित्सा विभाग एस०एम०एस० मेडिकल कॉलेज जयपुर द्वारा 03 व 04, अप्रैल को जयपुर में आयोजित जी जा रही है। राजस्थान के लगभग 150 मनोचिकित्सक इसमें भाग लेंगे ।
कॉन्फेन्स का उद्घाटन शनिवार सुबह 09.30 बजे से होगा
तथा समापन रविवार को दोपहर 02.00 बजें होगा ।
कॉन्फेन्स में प्रतिष्ठित संस्थान NIMHANS, Banglore, पीजीआई,चण्डीगढ़ एम्स रिषीकेश, नई दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता में कार्यरसत प्रसिद्ध मनोचिकित्सक व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे ।
डॉ० अनील ताम्बी ने बताया की कॉन्फेन्स मानसिक बीमारियों को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही कॉन्फेन्स में यह भी चर्चा होगी कि बीमार रहते हुए जीवन जी सके ।
डॉ० अनील ताम्बी ने बताया की कॉन्फेन्स में करोना काल में उत्पन्न हुई मानसिक बीमारियों पर भी चर्चा की जाएगी।