राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को लिखी पाती


राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को लिखी पाती

“प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव ऋषभदेव भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव पर घोषित किया जाए सार्वजनिक अवकाश “
प्रथम तीर्थकर प्रभु श्री ऋषभदेव भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् ने महामहिम राज्यपाल महोदय श्रीयुत कलराज जी मिश्र और राजस्थान सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्रीयुत अशोक जी गहलोत साहब को पाती भेजकर इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की मांग की है l

इस अवसर पर परिषद् के परम संरक्षक अशोक जी बांठिया साहब ने बताया की राजस्थान जैन धर्म की पूरी चौबीसी के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव है l इन्हें वर्तमान के अवसर्पिणी काल के प्रथम तीर्थंकर भी माना जाता है l उनके पुत्र भरत के नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष पडा़ हैं l भगवान ऋषभदेव का समय संक्रान्ति का समय था l उन्होने राजा के रूप में जनता को शस्त्र विध्या ,लेखन कला, कृषि, ज्योतिष, व्यापार, कला एवं शिल्प (कारीगरी) का ज्ञान दिया l उस काल से आज तक कृषि का मूलाधार रहा बृषभ (बैल) ही भगवान ऋषभदेव का प्रतीक है l

यह भी पढ़ें :   काम में सरलता के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री तोमर ने लांच किए CROP व PQMS पोर्टल

वयोवृद्ध समाजसेवी राधेश्याम जैन ने बताया कि भगवान ऋषभदेव जैन धर्म के प्रथम श्रवण, पहले राजा, असी मसीह के प्रतिपादक थे l उन्होंने दुनिया को सभी प्रकार के कार्यो मे मार्गदर्शन प्रदान किया l ऐसे आदिनाथ परमात्मा ऋषभदेव प्रभु आदि देव कहलाए l इसलिए इनका नाम आदिनाथ पड़ा l

राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया की चैत्र कृष्ण नवमी के दिन जैन धर्म के लोग युगाधिदेव ऋषभदेव प्रभु के पंच कल्याणक पूजन के साथ -साथ भव्य रथयात्रा निकालते हैं l इस दिन भगवान का पंचामृत अभिषेक, चंदन केशर आदि से पूजन एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं l भगवान ऋषभदेव लाखों जैन धर्माबलम्बियों के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं स्वाभिमान की पहचान और गौरव के प्रतीक हैं l परन्तु अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के द्वारा कई बार निवेदन करने के बावजूद भी सरकार द्वारा ऋषभदेव भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं करने के कारण जैन समुदाय के लोगो मे काफी आक्रोश है l

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : विधानसभा अध्यक्ष ने तीन समितियों का गठन किया

मंगल चन्द जैन ने बताया की माननीय महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री महोदय से पाती को माध्यम से करबद्ध प्रार्थना की है की वर्ष 2022 के अन्तर्गत देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने का आदेश पारित करने के साथ -साथ उनके योगदान को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए साथ ही दूरदर्शन पर उनके ऊपर बनी फिल्म को प्रसारित करवाने के लिये निवेदन किया l

भवदीय
जिनेन्द्र जैन
7877735999
अध्यक्ष
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद्