पनवेल-लखनऊ के बीच कल चलेगी स्पेशल ट्रेन

पनवेल-लखनऊ के बीच कल चलेगी स्पेशल ट्रेन
कोटा। पनवेल-लखनऊ के बीच शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन मात्र एक फेरे के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 01779 पनवेल से रात 12.10 बजे रवाना 12:10 होकर शनिवार सुबह 8.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। पनवेल से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय शाम 4.10 बजे रहेगा। कोटा मंडल में यह ट्रेन नागदा, सवाई माधोपुर और बयाना स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
बांद्रा-गोरखपुर के बीच आज स्पेशल ट्रेन
इसी तरह बांद्रा-गोरखपुर के बीच भी गुरुवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन भी एक फेरा ही करेगी। गाड़ी संख्या 05182 बांद्रा से सुबह 4.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। बांद्रा से आते समय कोटा में यह ट्रेन रात 8.05 बजे पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन नागदा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर और बयाना स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
आज चलेगी सूरत-गोरखपुर
इसी तरह सूरत से गोरखपुर के बीच भी गुरुवार को एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05184 सूरत से रात 11.30 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 5.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। सूरत से आते समय कोटा में ट्रेन सुबह 10.35 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन कोटा मंडल के नागदा, सवाई माधोपुर, गंगापुर और बयाना स्टेशनों पर भी ठहरेगी।