7 दिसम्बर 2020 को ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिसम्बर 2020 को ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’ मनाया जा रहा है।

यह दिवस हमें उन वीर सैनिकों का पावन स्मरण कराता है, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा और एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
राष्ट्र एवं समाज का कर्तव्य है कि देश की रक्षा और सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर करने वाले इन रणबांकुरों, हमारे कर्मठ पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याण के लिए तन, मन और धन से सहयोग करने के लिए आगे आएं।
मैं दिवंगत सैनिकों को सादर स्मरण के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राज्य के समस्त भूतपूर्व सैनिकों का देश एवं प्रदेश के विकास और समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित भावना से अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान करता हूँ।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सभी प्रदेशवासियों से मेरी विनम्र अपील है कि अपने बहादुर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके परिवारों के कल्याणार्थ मुक्त-हस्त से अधिकाधिक सहयोग करें।