प्रदेशवासियों से मार्मिक अपील की मुख्यमंत्री ने

भयावह कोरोना, भावुक गहलोत !

प्रदेशवासियों से मार्मिक अपील की मुख्यमंत्री ने, कहा-‘कोरोना का इलाज सरकार नहीं जनता के पास है, कोरोना की चेन तोड़ने में सरकार की मदद करें

संबोधन के दौरान भावुक हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कहा-‘अगर संख्या बढ़ेगी तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे, इलाज हम करेंगे लेकिन संख्या को रोकना जनता का काम है, सात करोड़ जनता तक ना कोई मंत्री पहुंच सकता है ना विधायक पहुँच सकता है और न ही सरकार ।

यह भी पढ़ें :   श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह, माननीय इस्पात मंत्री, भारत सरकार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, नर्मदा दौरे पर सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया|

किसी के पास इसका कोई इलाज नही है केवल लोगों के है इसका इलाज ।