जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न-दौसा

जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न
दौसा, 7 दिसम्बर।नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अनुपालना में सोमवार को एनजीटी बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा भवन में किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर चर्चा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारम्भ करावें। उपवन संरक्षक वी केतन कुमार ने बताया कि एनजीटी के निर्देशों के अनुसार यह बैठक प्रत्येक माह में दो बार प्रथम और तीसरे सोमवार को आयोजित की जायेगी। बैठक में संबंधित विभागों को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में उचित कदम उठाने और प्रगति रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। आगामी बैठक में उक्त वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए गए प्रयासाें की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, उप जिला कलक्टर पुष्कर मित्तल, राम गोपाल जांगिड, पिंकी मीना, सरिता मल्होत्रा,रणजीत सिंह, रवि विजय, वृजेन्द्र मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई हरिकेश मीणा, जलदाय से राम निवास मीना,जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 अधिशाषी अभियन्ता बी एल मीना, सीएमएचओ डा0 बी के बजाज, उप निदेशक कृषि राधेश्याम मीना, सहायक निदेशक उद्यान बी एन मीना,उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ओ पी वशिष्ट, संयुक्त निदेशक पशुपालन डा0 निरंजन लाल शर्मा,कोषाधिकारी रामचरन मीना, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजेन्द्र सिंह गुर्जर,एडीपीआर रामजी लाल मीना,एडीईओ मनीषा जैमन , जिला रसद अधिकारी हितेश कुमार मीना, उप निदेशक आयुर्वेद डा0 सुधाकर शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।