जिला कार्यदल की बैठक में कोरोना के टीकाकरण पर चर्चा

जिला कार्यदल की बैठक में कोरोना के टीकाकरण पर चर्चा
दौसा, 7 दिसम्बर। जिले में कोरोना वैक्सीन मैनेजमेंट को लेकर सोमवार को कलेक्टे्रट सभा भवन में जिला टास्क फोर्स (डीटीएफ) की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में किया गया। इसमें कोरोना वैक्सीन के वितरण की कार्य योजना बनाने व वितरण करवाने के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जल्द ही कोरोना वैक्सीन टीका लगाया जाना है। इसके लिए विभिन्न चरण तय किए जाने हैं और यह तय किया जाना है कि किस चरण में किनको टीका लगाया जाए। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रस्तुत कार्ययोजना के अनुसार पहले चरण में हैल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा सकता है। इसके बाद पुलिस, सेंट्रल आम्र्ड फोर्सेज, सेना, म्युनिसिपल वर्कर्स, पीआरआई फंक्शनरीज एंड ऑफिशियल्स और सिविल एडमिनिस्टे्रटिव ऑफिशियल्स जैसे ग्राम विकास अधिकारी,पटवारी, बीडीओ, एसडीएम आदि को टीका लगाया जा सकता है। तीसरे चरण में 50 साल या अधिक उम्र के लोग शामिल होंगे और चौथे चरण में 50 साल से कम उम्र के लोगों को टीका लगाया जा सकता है।
उन्होने बताया कि टीकाकरण के लिए बूथ बनाए जाएंगे और बूथ प्रबंधन व मॉनिटिंरग के लिए भी बंदोबस्त किए जाएंगे। ये बूथ भी इलेक्शन के लिए बनाए जाने वाले बूथों की तरह ही होंगें। प्रत्येक बूथ पर पांच-छह लोगों की तैनाती की जाएगी । इसके लिए संबंधित जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी जल्द ही तय की जाएगी। बूथों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर दो टीकाकरणकर्मी जैसे एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू, स्टाफ नर्स, डॉक्टर आदि होंगे। इसके अलावा एक असिस्टेंट डाटा रिकॉर्ड आदि के लिए, एक असिस्टेंट लॉजिस्टिक के लिए और कम से कम 2-3 लोग टीकाकरण के लिए आए लोगों के प्रबंधन के लिए भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से पहले माईक्रो प्लान बनाया जाएगा और टीकाकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
बैठक में डीटीएफ के जिला समन्वयक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बजाज ने कोरोना वैक्सीन की प्रभावी मोनिटरिंग के लिये जिला स्तर व उपखण्ड स्तर पर समितियों का गठन किया जायेगा। जिला स्तरीय समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जयपुर विद्युत वितरण निगम के एसई, आरटीओ/डीटीओ, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सदस्य होगें तथा आरसीएचओ समिति के सदस्य सचिव होगें। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जायेगी।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, उप जिला कलक्टर पुष्कर मित्तल, राम गोपाल जांगिड, पिंकी मीना, सरिता मल्होत्रा,रणजीत सिंह, रवि विजय, वृजेन्द्र मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई हरिकेश मीणा, जलदाय से राम निवास मीना,जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 अधिशाषी अभियन्ता बी एल मीना, उप निदेशक कृषि राधेश्याम मीना, सहायक निदेशक उद्यान बी एन मीना,उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ओ पी वशिष्ट, संयुक्त निदेशक पशुपालन डा0 निरंजन लाल शर्मा, कोषाधिकारी रामचरन मीना, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजेन्द्र सिंह गुर्जर,एडीपीआर रामजी लाल मीना,एडीईओ मनीषा जैमन , जिला रसद अधिकारी हितेश कुमार मीना, उप निदेशक आयुर्वेद डा0 सुधाकर शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
———————–