विभागीय अधिकारी बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करे- जिला कलक्टर-दौसा

आवश्यक सेवाओं की समीक्षात्मक बैठक समपन्न
विभागीय अधिकारी बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करे- जिला कलक्टर
दौसा, 7 दिसम्बर॥ जिला कलक्टर पीयुष समारिया नेे कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्प लाईन 181 पर दर्ज एवं बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करवाना सुनिश्चित करें ।
सोमवार को कलेक्टे्रट सभा भवन में आयेजित आवश्यक सेवाओं की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार दर्ज प्रकरणों की तत्परता से जांच कर समाधान करवाना सुनिश्चित करें। आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करवाने के लिए मुख्यमंत्री हेल्प लाईन 181 चालू किया हैं। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान देते हुये दूर दराज के लोगों की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करें। उन्होने कहा कि सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुये गरीब व ग्रामीण की समस्या का निराकरण करते हुये उन्हे लाभान्वित करवाने का कार्य करें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जलदाय विभाग नवीन पेयजल योजनाओं को गति प्रदान करे तथा नवीन स्वीकृत हैण्ड पम्पों एवं पेयजल योजनाओं को शीघता से ड्रील करवा कर चालू करावे ताकि आमजन को समय पर पेयजल सुविधा मिल सके। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय पर करावे तथा जले हुये ट्रांसफारमर को शीघ्रता से बदले का काम करे। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या आने पर तत्परता से समाधान करावे तथा नवीन पेयजल योजनाओं पर विद्युत कनेक्शन को प्राथमिकता से करावे।
जिला कलक्टर ने बैठक मे शुद्व के लिये युद्व अभियान, कोरोना महामारी के प्रतिदिन लिये जाने वाले सैम्पल, मनरेगा, जलदाय, विद्युत, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य सामग्री वितरण,खाद बीज की उपलब्धता,आंगनवाडी केन्द्रों पर मिलने वाली सुविधाओं, आंगनवाडी केन्दों का संचालन तथा गार्डन व रसोई विकास कार्य, कोरोना संक्रमण, मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण,इन्द्रा रसोई का संचालन व गुणवत्ता , प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,डूप्लीकेट राश्न कार्ड से नाम हटाना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा संचालित कार्यो, योजनाओं एवं अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुये बकाया प्रकरणों का शीघ्र समाधान करवाने की बात कही।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, उप जिला कलक्टर पुष्कर मित्तल, राम गोपाल जांगिड, पिंकी मीना, सरिता मल्होत्रा,रणजीत सिंह, रवि विजय, वृजेन्द्र मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई हरिकेश मीणा, जलदाय से राम निवास मीना,जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 अधिशाषी अभियन्ता बी एल मीना, सीएमएचओ डा0 बी के बजाज, उप निदेशक कृषि राधेश्याम मीना, सहायक निदेशक उद्यान बी एन मीना,उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ओ पी वशिष्ट, संयुक्त निदेशक पशुपालन डा0 निरंजन लाल शर्मा,कोषाधिकारी रामचरन मीना, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजेन्द्र सिंह गुर्जर,एडीपीआर रामजी लाल मीना,एडीईओ मनीषा जैमन , जिला रसद अधिकारी हितेश कुमार मीना, उप निदेशक आयुर्वेद डा0 सुधाकर शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।