ग्राम खवारावजी एवं ग्राम नन्देरा में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से दुरूस्त-दौसा

ग्राम खवारावजी एवं ग्राम नन्देरा में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से दुरूस्त
दौसा,7 दिसम्बर। जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग वृत दौसा के अधीक्षण अभियंता राम निवास मीना ने बताया कि ग्राम खवारावजी पम्प एण्ड टेंक योजना से लाभान्वित है।
उन्होने बताया कि योजना के तहत ग्राम में 2 खुले कुऎ एवं 1 नलकूप चालू है। जिनका पानी पहाडी पर निर्मित टंकी मे पानी एकत्रित कर सप्लाई की जाती है। इसके अतिरिक्त ग्राम मे पेयजल हेतु 79 हैण्डपम्प कार्यरत है। खुले कुओ एवं नलकूप मे पानी की आवक कम होने के कारण उक्त ग्राम का सप्लाई अन्तराल 3-4 दिन हो गया है। जिसके स्थायी समाधान हेतु ग्राम में 2 नलकूप का वेधन कार्य पूर्ण करवाकर विधुत संबंध हेतु फाईल लगा दी गई है। विभागीय पाईप लाईन मे लिकेज दुरूस्तीकरण हेतु टीम भेज दी है।
उन्होनें बताया कि इसी प्रकार अनुसार ग्राम नन्देरा पम्प एण्ड टेंक योजना से लाभान्वित है। योजना के तहत ग्राम में 2 नलकूप चालू है। जिनका पानी भूतल मे पानी एकत्रित कर आमजन को पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्राम की ढाणी अण्तया मे 15 से 20 परिवार निवास करते है। ढाणी से 600 फिट दूर सडक के किनारे एक हैण्डपम्प चालू है। ढाणी में 2 निजि नलकूप भी चालू है। जिनसे स्थानीय निवासी पेयजल प्राप्त कर रहे है।