बाल लिंगानुपात में सुधार एवं बाल विवाह रोकथाम के दिये निर्देश-दौसा

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन
बाल लिंगानुपात में सुधार एवं बाल विवाह रोकथाम के दिये निर्देश
ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के गठन के दिये निर्देश
बाल लिंगानुपात में सुधार हेतु ‘‘बेटियां है अभिमान’’ जागरूकता अभियान का संचालन
दौसा,7 दिसम्बर। जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना एवं राज्य बालिका नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने जिले में बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं योजनान्तर्गत किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुये उपस्थित उपखण्ड अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को यथाशीघ्र ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के गठन तथा घटते बाल लिंगानुपात में सुधार हेतु जागरूकता अभियान एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान के संचालन के निर्देश प्रदान किये गये।
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान बजट उपभोग, आगामी त्रैमासिक में कार्य योजना में प्रचार-प्रसार सामग्री के निर्माण, बाल लिंगानुपात में सुधार हेतु बेटियां है अभिमान विशेष जागरूकता अभियान के संचालन, बाल विवाह रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान के आयोजन, कन्या वाटिका एवं बालिका मित्र ग्राम पंचायत के निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वॉल पेटिंग करवाने, बालिकाओं को नियमित सेनेट्री पेड के वितरण एवं विद्यालय नहीं जाने वाली तथा विद्यालय छोड चुकी बालिकाओं का पुनः सर्वेक्षण करवाये जाने एवं शिक्षा से जोड़ने के निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक के प्रथम सत्र में सहायक निदेशकयुगल किशोर मीना ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए योजनान्तर्गत गत त्रैमास की प्रगति के बारे में तथा महिला अधिकारिता विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं संचालित गतिविधियों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की।
बैठक मेें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मीकान्त बालोत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, समस्त उपखण्ड अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 बी. के. बजाज, उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओमप्रकाश वशिष्ठ, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजेन्द्र गुर्जर, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग रोहित जैन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मनीषा शर्मा, संरक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता नेहा जोशी, जिला समन्वयक यूनिसेफ-इकाई परियोजना राजकुमार पालीवाल, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित लगभग 30 अधिकारियों द्वारा भाग लिया।