एक भी पात्र का नाम नहीं छूटे – मुख्य निर्वाचन अधिकारी-सीकर 

एक भी पात्र का नाम नहीं छूटे – मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुप्ता ने किया निरीक्षण
सीकर  मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने रविवार को मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सीकर जिले के खण्डेला, दांतारामगढ़, सीकर, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। गुप्ता ने रा.उ.मा.वि. रींगस में बूथ संख्या 231,232, राउमावि बावडी बूथ संख्या 185,186, सीकर में रा.उ.मा.वि. खारों की ढ़ाणी बाजौर के बूथ संख्या 200,201,203,राउमावि मलकेड़ा बूथ संख्या 198,199, लक्ष्मणगढ़ के राउमावि घस्सू के बूथ संख्या 249 का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धारासिंह मीणा,सीकर उपखंड अधिकारी गरिमा लाटा, लक्ष्मणगढ़ डॉ. कुलराज मीणा, खण्डेला राकेश कुमार, दांतारामगढ़ तहसीलदार बिजेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहें।
निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने कहा कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद््देश्य 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में शामिल करना है। सभी सम्बंधित अधिकारियों को अतिरिक्त प्रयास कर यह सुनिश्चित करना होगा कि एक भी पात्र व्यक्ति ना छूटे। साथ ही इस दौरान, नाम दोहराव, शिफ्ट आदि के कारण जो नाम हटाने है उसकी कार्यवाही भी की जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने निर्देश दिये कि ऎसे पात्र युवा छात्र-छात्राएं जो 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे हैं वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वायें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में जुड़ने से रह नहीं जायें तथा बीएलओ मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए डोर टू डोर सम्पर्क करें। पंजीकरण के लिए बाधारहित वोटर हैल्प लाईन, ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए ताकि व्यक्तिगत रूप से मतदान केन्द्र अथवा निर्वाचन कार्यालय में नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों की शुद्धता की जांच करने के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का ही प्रयोग करें ताकि अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र पर नहीं जाना पड़े।