पक्षी कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

पक्षी कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
लालसोट 19 मई। कोरोना महामारी काफी तेजी से बढ़ रही है, इसको फैलने से रोकने तथा इससे बचने का सही तरीका एकमात्र सामाजिक दूरी का पालन करना ही है। मगर आम तौर पर लोग इसका पालन नहीं करते जिसके कारण संक्रमण फैलता दिखाई दिया है।
लेकिन एक ऐसा नजारा देखने में आया जिसमें पक्षी राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना करते नजर आए, और इस पालना में कहीं ना कहीं उनका मनुष्य के लिए एक संकेत भी था। लालसोट में करीब एक दर्जन से भी अधिक राष्ट्रीय पक्षी मोर सरकार द्वारा चलाई गई गाइडलाइन के अनुसार 2 गज की दूरी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नजर आए। जिसमें साफ जाहिर हो रहा था की बारिश में भी कर पक्षी अपने पंख सुखा रहे हैं और हमें इस कोरोना महामारी से बचने के लिए संकेत दे रहे हैं।