आरक्षित जोनल मजिस्टे्रट के संशोधित आदेश जारी

आरक्षित जोनल मजिस्टे्रट के संशोधित आदेश जारी
दौसा, 08 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी पीयुष समारिया ने नगर निकाय आम चुनाव – 2020 की घोषणा के साथ दौसा जिले की नगर परिषद दौसा एवं नगर पालिका बांदीकुई, लालसोट में 11 दिसम्बर को मतदान शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने, कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं चुनाव सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित करने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 ( 1974 का केन्द्रीय अधिनियम 2 ) की धारा 21 सपठित धारा 32 के द्वारा जोनल मजिस्टे्रटों के नियुक्ति आदेशों में प्रदत्त शक्तियों के अनुरूप आंशिक संशोधन किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में नियुक्त आरक्षित मजिस्टे्रट डॉ. विजय कुमार मीना सहायक आचार्य श्री संत सुन्दरदास राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय दौसा को उपखण्ड कार्यालय बांदीकुई के लिए एवं विनोद कुमार नोनिहाल अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीबीईओ लालसोट को उपखण्ड कार्यालय लालसोट में नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नियुक्त आरक्षित जोनल मजिस्टे्रट 9 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे तक प्रशिक्षण हेतु पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कलॉॅ बलॅाक दौसा में उपस्थित होंगे। आरक्षित जोनल मजिस्टे्रट प्रशिक्षण उपरान्त अपने आवंटित क्षेत्र में रवानगी लेंगे तथा अपनी उपस्थिति सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपखण्ड मजिस्टे्रट को दर्ज करवाना सुनिश्चित करेंगे।