जोनल मजिस्टे्रट के संशोधित आदेश किये जारी

नगर निकाय आम चुनाव 2020
जोनल मजिस्टे्रट के संशोधित आदेश किये जारी
दौसा, 08 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी पीयुष समारिया ने बताया कि नगर निकाय आम चुनाव 2020 नगर पालिका बांदीकुई एवं नगर परिषद दौसा में में 11 दिसम्बर को वार्ड सदस्य के चुनाव को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने , कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं चुनाव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित करने के लिये दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 21 सपठित धारा 32 के अनुसरण में जोनल मजिस्टे्रट नियुक्त किये गये थे।
उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया जाकर संशोधित आदेश जारी किये गये हैं। वर्तमान में नियुक्त जोनल मजिस्टे्रट अपने आवंटित क्षेत्र में उपस्थित रहकर चुनाव कार्य एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी दौसा एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपखण्ड मजिस्टे्रट दौसा एवं बांदीकुई को समय – समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्तिच करेंगे। उन्होंने बताया कि संशोधित आदेशों में चन्द्रभान मीना सह आचार्य स्वर्गीय राजेश पायलेट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदीकुई को जोनल मजिस्टे्रट नियुक्त करते हुये उनका मुख्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंगे्रजी माध्यम कुटी बांदीकुई में रखा गया हैं। इसी प्रकार डॉ. रामफूल जाट सहायक आचार्य स्व. पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय महाविद्यालय दौसा को जोनल मजिस्टे्रट नियुक्त करते हुये इनका मुख्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेल्वे स्टेशन दौसा रखा गया हैं। के.सी मीना सह आचार्य पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय महाविद्यालय दौसा को जोनल मजिस्टे्रट नियुक्त करते हुये इनका मुख्यालय संत सुन्दरदास राजकीय महिला महाविद्यालय दौसा , डॉ. पी डी चौधरी सह आचार्य पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय महाविद्यालय दौसा को जोनल मजिस्टे्रट नियुक्त करते हुये इनका मुख्यालय श्री रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रथम विंग दौसा में, डॉ. ओ पी मीना सहा आचार्य पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय महाविद्यालय दौसा को जोनल मजिस्टे्रट नियुक्त करते हुये इनका मुख्यालय पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय महाविद्यालय पीजी ब्लॉक दौसा , संतोष कुमार कुण्डारा सहायक आचार्य पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय महाविद्यालय दौसा को जोनल मजिस्टे्रट नियुक्त करते हुये इनका मुख्यालय कार्यालय सहायक अभियन्ता ओएन्ड एम जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड दौसा एवं राकेश कुमार शर्मा सह आचार्य श्री संत सुन्दरदास राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय दौसा को जोनल मजिस्टे्रट नियुक्त करते हुये इनका मुख्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक शाला छतरी वाली ढाणी रखा गया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी जोनल मजिस्टे्रटों का प्रशिक्षण 9 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दौसा में होगा।