मतदाता सूची में नाम जुडवाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली

मतदाता सूची में नाम जुडवाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली
दौसा, 08 दिसम्बर। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं के अधिक से अधिक नाम जुडवाने हेतु मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पीयुष समारिया ने कलेक्टे्रट परिसर से ई रिक्शा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होने मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जुडवाने का संदेश देते हुये रैली को रवाना किया। यह रैली शहर के मुख्य मार्ग होते हुये लालसोट रोड स्थित श्री रामकरण जोशी राउमा विद्यालय परिसर में पहुंची। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की और से जो युवा 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके है और अभी तक किसी कारण से वोटर लिस्ट में अपना नाम नही जुडवा पाये हैं। उनके लिए बीएल ओ के माध्यक से यह अभियान चलया जा रहा हैं। मतदाता सूची में नाम जुडवाने की प्रक्रिया चल रही हैं। नवयुवा अपना फार्म जमा करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए ऑन लाईन सुविधा भी हैं। वोटर आईडी के बहुत से फायदे हैं। लोगों में मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये जन जागरूकता के अनेक कार्यकम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कडी में आज वाहन रैली का आयोजन किया गया हैं।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजीलाल मीना, स्वीप कॉडीनेटर महेश आचार्य, जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।